You and me, me and you… Our soul is one, only bodies are two… You love me so much; my love for you is true… Attachment, Feelings, and Bonding are high, only fighting’s few…
प्रेम तुम्ही से किया है हमने , तुम संग प्रीत लगाई है,पर क्या हश्र होता जीवन का, तुमने ये सीख सिखलाई है|माटी का पुतला बन कर रही तो मैं एक प्यारी नारी थी,माँगा थोड़ा स्नेह जो तुमसे, तो मैं पढ़ी लिखी गंवार नारी थी|
अद्भुत है ये बचपन, अद्भुत बचपन की पढाई है,
जब से हाथ में कलम उठाई, दुनिया समझ में आयी है।
मैं छोटा नन्हा सा बालक, कितना बोझ उठाता हु,
दादा दादी का हाथ पकड़, उन्हें बचपन की सैर करता हु।
कहते है आज के युग में हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए, ताकि वो अपने भविष्य में किसी और पर निर्भर न रहे| शिक्षा के चलते लड़के और लड़की का कमाने जाने वाला भेद भी ख़त्म हो गया है |