शत शत नमन लिख लिया सबने Facebook और whatsapp पर,
पर क्या कोई सोच रहा, हालत परिवार की उस सैनिक के घर पर|
राजनेता सबसे आगे वैसे तो चढ़ कर आते है,
फिर क्यों न खुद के महल से, अपने पुत्रो को देश की रक्षा में लगाते है|
शत शत नमन लिख लिया सबने Facebook और whatsapp पर,
पर क्या कोई सोच रहा, हालत परिवार की उस सैनिक के घर पर|
राजनेता सबसे आगे वैसे तो चढ़ कर आते है,
फिर क्यों न खुद के महल से, अपने पुत्रो को देश की रक्षा में लगाते है|
You and me, me and you…
Our soul is one, only bodies are two…
You love me so much; my love for you is true…
Attachment, Feelings, and Bonding are high, only fighting’s few…
कहते है पंछी हर ईमारत पर बैठता है,
कोई नहीं समझता वो किस अशून्य में देखता है,
कभी गौर फरमाइएगा हुज़ूर ,
वो ईमारत के अंदर की कहानी अमुक शब्दों में बोलता है।